उन्नाव: सपा ने अन्नू टंडन को उन्नाव से लोकसभा का उम्मीदवार किया घोषित

0
87

समाजवादी पार्टी की तरफ से 16 उम्मीदवारों की सूची को घोषित कर दिया गया है। जिसमें से समाजवादी पार्टी ने उन्नाव (Unnao) से पूर्व में रहे सांसद अन्नू टंडन को चुनावी मैदान में अबकी बार उतारा है। जिसको लेकर उनके समर्थकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है।

लोकसभा चुनाव में चौथी बार किस्मत आजमाएंगी अन्नू टंडन

देश में इसी साल लोकसभा के चुनाव होना है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयार यहां अभी से शुरू कर दी हैं। वहीं चुनाव कुछ ही महीने में होने वाले हैं जिसको लेकर सपा के तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची को घोषित कर दिया गया है। जिसमें से समाजवादी पार्टी ने उन्नाव (Unnao) से पूर्व में रही सांसद अन्नू टंडन को चुनावी मैदान में उतारा है। अन्नू टंडन को सपा से टिकट मिलने के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों में काफी खुशी है और उनका कहना है कि अबकी बार समाजवादी पार्टी का हर नेता हर कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ेगा और सपा को जिताने की कोशिश करेगा।

2009 में कांग्रेस से अन्नू टंडन बन चुकी है सांसद

अन्नू टंडन को समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा का चुनाव भी टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी है। लेकिन आपको बताते चलें कि अन्नू टंडन चुनावी मैदान में काफी पहले से उतरी हुई है। उन्होंने पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट मिला था और उन्होंने यहां चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की थी।वही 2014 में भी अन्नू टंडन ने अपनी किस्मत को आजमाने की कोशिश की लेकिन यहां उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। इसी के साथ-साथ उन्होंने 2019 में लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा यहां फिर से उनको करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अबकी बार फिर से अन्नू टंडन चुनावी मैदान में उतरी है लेकिन उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अबकी बार वह जीतेंगी।