उन्नाव: राम मंदिर को लेकर साक्षी महाराज ने खुशी का किया इजहार

0
30

यूपी के उन्नाव (Unnao) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बयान दिया जिसमें उन्होंने मंदिर निर्माण को लेकर अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो वादे किए थे उनका पूरा किया है।

साक्षी महाराज ने सरकार की जमकर की तारीफ

उन्नाव (Unnao) में साक्षी महाराज ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी सरकार की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करके भी दिखती है। आगे उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ी गई हजारों लोग शहीद हो गए शहीदों के सपनों का भारत और शहीदों को सम्मान नहीं मिल पाया जो मिलना चाहिए था। हमारी सरकार ने मोदी सरकार ने श्वेत पत्र जारी करके बता दिया कि 10 साल में हमने क्या किया और 60 साल में आपने क्या किया। स्वेत पत्र लाकर भारत सरकार ने बहुत बड़ा पुण्य का काम किया है विपक्ष ऐसे कटघरे में खड़ा हो गया है कि ना वह मुंह दिखा सकता है ना चुनाव लड़ने लायक है। वहीं यूपी विधानमंडल और संसद के सदनों में राम मंदिर निर्माण पर धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र का तकाजा है,हम सविधान पर विश्वास रखते हैँ, 500 वर्षों से सांविधानिक तरीके से हम ये लड़ाई लड़ रहे थे, हमने दादा गिरी नहीं की। हमने कानून कों अपने हाथ में नहीं लिया,ज़ब कोर्ट का निर्णय आया तो राम मंदिर का शिलान्यास हुआ, उद्धघाटन हुआ

500 साल की लड़ाई के बाद एक ऐसा काम हुआ जो 10 हजार वर्ष तक रहने वाला है। ऐसे में राम मंदिर के निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव सदन का कर्तव्य था। ज़ब ये प्रस्ताव आया तो सत्ता पक्ष के लोग तो धन्यवाद कर रहे थे, विपक्ष के लोगों कों इधर उधर झांक कर धन्यवाद करना ही पड़ा।