उन्नाव: ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

0
40

यूपी के उन्नाव (Unnao) में ट्रांसफार्मर में अचानक से भीषण आग लग गई। देखते-देखते ट्रांसफार्मर धूँ धूँ कर जलने लगा। वहीं आसपास के लोग दहशत में आ गए। ट्रांसफार्मर में लगी आग के बारे में बिजली विभाग के लोगों को जानकारी दी गई।

20 मिनट तक जलता रहा ट्रांसफार्मर

उन्नाव (Unnao) जिले में ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला। ट्रांसफार्मर में आग लगने के मामले में बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नोवेल्टी मैरिज होम के पास में अचानक से ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते-देखते ट्रांसफार्मर धूँ धूँ कर जलने लगा। इस घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने बिजली विभाग के लोगों को ट्रांसफार्मर में आग लगने के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग के लोग मौके पर पहुंचे जहां पावर सप्लाई को बंद करवाने का काम किया गया।

दमकल की टीम ने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर पाया काबू

कोतवाली इलाके की नोवेल्टी मैरिज होम के पास में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग के मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा दमकल विभाग की टीम को जानकारी दी गई। दमकल विभाग की टीम को ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी जैसे ही हुई वैसे ही टीम मौके पर पहुंची जहां काफी कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत यह रहे की दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।