यूपी के उन्नाव (Unnao) में भारतीय जनता पार्टी के तरफ से विकसित संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इसमें भारी संख्या में किसान पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद कार्यक्रम को बीच में ही खत्म किया गया।
कार्यक्रम में अचानक से पहुंचकर किसान जमकर हुआ हंगामा
उन्नाव (Unnao) जिले में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विकसित संकल्प यात्रा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था जिसमें भारी संख्या में अचानक से किस पहुंच गए। जहां पर उन्होंने कार्यक्रम का विरोध किया और बीच में ही कार्यक्रम को खत्म करना पड़ा। बताते चलें कि बीघापुर के घाटमपुर में बीजेपी के तरफ से विकसित संकल्प यात्रा को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा था। जैसे ही इस कार्यक्रम की जानकारी किसानों को हुई तो वह भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने कहा कि आवारा जानवरों की वजह से हम लोग काफी परेशान हैं। हमारी फसलों को लगातार आवारा जानवर बर्बाद कर रहे हैं। इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर हम इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। किसानों के विरोध को देखते हुए कार्यक्रम कर रहे भाजपा के लोग वहां से कार्यक्रम को बीच में ही खत्म करके निकल पड़े।
किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई कहासुनी
घाटमपुर इलाके में बीजेपी की तरफ से विकसित संकल्प यात्रा को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा था। यहां पर कार्यकर्ता भाजपा सरकार की उपलब्धियां को गिना रहे थे। तमाम तरह की योजनाओं को बेहतर बता रहे थे। कहा की जो पिछले सरकार में नहीं हुआ वह इस सरकार ने कर दिखाया है। ऐसे ही तमाम वादों को भाजपाई उंगलियों पर गिना रहे थे। इसी दौरान किसानों ने भाजपा नेताओं का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने भाजपा नेता से कहा कि सर्द रातों में जाकर वह अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं। कभी-कभी आवारा पशु हम लोगों पर हमला कर देते हैं जिससे हमारी मौत हो जाती है। हम चाहते हैं कि आवारा पशुओं को गौशाला में पहुंचाया जाए। वही किसानों के विरोध को देखते हुए मौके से बीजेपी के लोग वहां से चले गए।