यूपी के उन्नाव (Unnao) में 5 दिन पहले शादी समारोह से लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा। वहीं पुलिस ने मामले को काफी कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया।
सरसों के खेत में मिला था युवक का शव
उन्नाव (Unnao) जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अटवा मोहाल ओसिया गांव निवासी एक युवक बीते शुक्रवार की देर रात पास के ही गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था। वापस लौटते समय उसका शव सरसों के खेत में पड़ा मिला था। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। रविवार को परिजनों ने शारदा नहर के पास शव रखकर मार्ग जाम कर दिया और हंगामा काटना शुरु कर दिया। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच झड़प हुई और पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया इसके बाद गुस्सा है पर जिन्होंने एमपी एमएलए का पुतला फूंक कर मुर्दाबाद के नारे लगाए थे जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वहीं पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और जांच पड़ताल की जा रही है।
आक्रोषित भीड़ ने एमपी एमएलए का फूंका पुतला
अटवा मोहाल ओसिया निवासी सूरजपाल का 35 वर्षीय बेटा मनोज बीते शुक्रवार की देर शाम गांव के पास ही अलीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात वापस लौटते समय मवई लाल गांव के पास रामलाल पुत्र टीका के सरसों के खेत में उसका चोपड़ा मिला था। शनिवार की सुबह सफीपुर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट में हृदय गति रुकने से मौत की पुष्टि हुई थी। लेकिन परिजनों का आरोप था की हत्या कर उसे फेंका गया है। जिसके बाद परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अलीगंज गांव के निवासी लाल बहादुर, सर्वेश, संजय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद भी परिजन पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हुए और बीते रविवार को उन्होंने शारदा नहर के पास शव रखकर हंगामा काटना शुरु कर दिया था ना मानने पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे। लेकिन इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और बुधवार को सुबह सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक वीडियो में ग्रामीण सांसद साक्षी महाराज विधायक बमबलाल का पुतला फूंकते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए उनमें आक्रोश था की घटना के बाद भी कोई परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा ना ही किसी प्रकार की कोई बात की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महक में भी हड़प्पा मचा हुआ है फिलहाल सफीपुर कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मार्ग जाम करने को लेकर अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जांच पड़ताल की जा रही है।