उन्नाव: रामलला के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ 13000 लोगों का जत्था

0
18

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में एक साथ 13000 लोग रामलला के दर्शन के लिए बस और अन्य वाहन से रवाना होने वाले हैं। जिसको लेकर उनके अंदर काफी उत्साह देखने को मिला।

श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बने भगवान राम के भव्य मंदिर के दीदार करने के लिए हर कोई चौखट पर पहुंचकर दर्शन कर रहा है। ऐसे में उन्नाव (Unnao) में रहने वाले लोग भी भगवान राम के दर्शन करने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। यहां लगभग 13000 से ज्यादा लोग छोटे बड़े वाहनों के जरिए दर्शन के लिए निकल रहे हैं और वहां पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु जमकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं और भजन कीर्तन कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए उन्नाव से श्रद्धालु हर्षो उल्लास के साथ रवाना हो रहे हैं। इसी के साथ श्रद्धालु पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद कर रहे हैं। श्रद्धालुओ क्या कहना है कि सैकड़ो सालों बाद देश में दोबारा से भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। हम लोगों को काफी खुशी है कि हम भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं और वहां पर पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे।