उत्तर प्रदेश भदोही के BJP सांसद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ भदोही के भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश चंद्र (Ramesh Chandra) को अपहरण की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, एक अनजान शख्स ने भाजपा सांसद को फोन कर अपहरण की धमकी दी और 10 लख रुपए की रंगदारी मांगी। धमकी देने वाले शख्स ने भाजपा सांसद रमेश चंद्र (Ramesh Chandra) को दो बार फोन किया। फोन पर उसने अपहरण की धमकी दी और 10 लाख रुपये देने को कहा।
मोबाइल फोन पर मिली इस धमकी की शिकायत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश चंद्र (Ramesh Chandra) ने नॉर्थ वेन्यू थाने में की। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए नॉर्थ एवेन्यू थाने की पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी जांच में जुट गई है।