यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का मुफ्त में इलाज हो रहा है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सीधा काटकर किया उद्घाटन
भारत सरकार के द्वारा गरीबों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिल सके जिसको लेकर सरकार के तरफ से आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। जिसको लेकर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के तरफ से बथुआ मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जुड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे जहां पर लोगों को बताया गया कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को ₹500000 का मुफ्त में इलाज मिल रहा है वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं और उसके बाद अपना मुफ्त में इलाज करवायें।
डबल इंजन की सरकार तेजी से कर रही काम
अजय मिश्रा टेनी के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और इसीलिए इन आयुष्मण आरोग्य मंदिर को ग्रामीण अंचलों तक खोला जा रहा है। जिससे बड़ी तादाद में ग्रामीण लोगों को इसका लाभ मिल सके। अभी तक देश भर में जरूरतमंदों के लिए आयुष्मान कार्ड बना कर दिए गए हैं जिससे वह अपना मुफ्त में इलाज करा सकें। पहले की सरकार में लोगों के पास इलाज करने के लिए रुपए नहीं होते थे जिसकी वजह से उनका समय पर इलाज नहीं हो पता था लेकिन हमारी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना चला कर लोगों को ₹500000 तक का मुफ्त में इलाज करवाने का मौका दिया है।