63 वर्षीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दोपहर करीब एक बजे तबीयत ठीक नहीं होने के कारण रुटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे उन्हें दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के प्राइवेट वॉर्ड में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि निर्मला सोमवार को रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंची। उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें किस समस्या के चलते भर्ती किया गया है? सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। एम्स के डॉक्टर जल्द ही उनके स्वास्थ्य पर बयान जारी करेंगे।
निर्मला सीतारमण कई साल से देश की वित्त मंत्री हैं। वह अगले साल यानी 2023 में देश का आम बजट पेश करेंगी। बीते शुक्रवार को उन्होंने इस बात का संकेत दिया था कि वित्त मंत्री पिछले बजट की भावना का पालन करेंगी।
बजट भाषण पढ़ते वक्त भी बिगड़ी थी तबियत
इससे पहले भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ी थी। वर्ष 2020 में उन्होंने बहुत लंबा बजट भाषण देकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया था, उस वक्त उन्होंने करीब 160 मिनट लंबा बजट भाषण पढ़ा। उस दौरान भाषण खत्म होते-होते उनकी तबीयत भी खराब हुई थी। उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही थी। तब भाजपा नेता नितिन गडकरी ने उन्हें टॉफी देकर राहत दिलाई थी।