बाँदा में अज्ञात व्यक्तियों ने काटी एक गोवंश की गर्दन

फिर एक बार की गयी संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

0
20

Banda: मामला बाँदा (Banda) शहर से सटे हुए ग्राम पंचायत पलहरी का है। जहाँ पर नहर के किनारे विद्याधर पटेल का परिवार रहता है। उनके घर के बाहर गोवंश बंधे हुए थे। उनके द्वारा बताया गया कि रात 12:00 बजे तक उन्होंने गोवंश को बंधे हुए देखा। इसके बाद जब सुबह 6:00 बजे वो सोकर जगे तो उन्होंने देखा कि गोवंश बाहर नहीं था। उनका लड़का सब्जी लेने बाहर गया था, तभी रास्ते में खून पड़ा मिला और गोवंश की गर्दन भी कटी मिली। फिर इसके बाद उन्होंने तुरंत विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराया।

मौके पर पहुँचे गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी

सूचना मिलने पर गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। उन्होंने पशु विभाग को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया। पशु विभाग की टीम द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।

संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना बाँदा जनपद की पहली घटना है, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस घटना में गोवंश की गर्दन काट के अलग पड़ी हुई मिली तथा बाकी शरीर का कोई अंग नहीं मिला।

सम्मान पूर्वक करवाया गोवंश का अंतिम संस्कार

आगे जिला अध्यक्ष जी ने बताया कि गोवंश का अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक करवाया गया। मौके पर उपस्थित सीओ सिटी गवेन्दृ गौतम शहर, कोतवाल संदीप तिवारी, कालू कुआं चौकी इंचार्ज तथा गौ रक्षा समिति के जिला प्रभारी सुरेश कान्हा, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, नगर महामंत्री ब्रजकिशोर द्विवेदी, ग्राम प्रधान ओम प्रकाश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे।