उमेश पाल मर्डर केस: ग्रामीण इलाको में छापेमारी

0
123
Shaista Parveen

प्रयागराज उमेश पाल मर्डर केस (Umesh pal murder case) में नामजद आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने कई ग्रामीण इलाको में छापेमारी और दबिश की। आरोपी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम रखा गया है। वही पुलिस सोशल मिडिया पर भी शाइस्ता की बिना नकाब वाली पोस्टर लगाने की तैयारी में है।

गंगापार और यमुनापार इलाको में छापेमारी

गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस ने गंगापार और यमुनापार के इलाकों में छापेमारी करी। यमुनापार के नैनी और मेजा इलाकों में दबिश दी गई। वही दूसरी तरफ गंगापार के फूलपुर, नवाबगंज और मऊआइमा के कई घरों में दबिश दी गई। जहां पुलिस को सूत्रों के हवाले खबर मिली कि शाइस्ता ग्रामीण इलाकों में भी छिपी हो सकती है। पुलिस ने शहरी क्षेत्र में मरियाडीह, असरावर, राजरूपपुर, असरौली, चकिया और हटवा आदि इलाकों में लगातार खोजबीन कर रही है।

कॉल डिटेल्स के आधार पर दबिश

इन सभी जगहों पर माफिया अतीक अहमद के करीबियों और रिश्तेदारों के घर खंगालकर उनसे पूछताछ की जा रही है। अतीक के बेटे के सभी दोस्त भी पुलिस की रडार पर है। पुलिस कॉल डिटेल्स और सभी के बयान के आधार पर फरार शूटरो को खोज रही है। सभी दबिश कॉल डिटेल्स के आधार पर दी जा रही है। प्रयागराज के नैनी और मेजा थाना क्षेत्र में भी दबिश दी गई।