Umesh Pal Murder Case: शाइस्ता परवीन की कोर्ट में अर्जी का पुलिस ने दिया जवाब

बताया अतीक के दो नाबालिक बेटों का पता

0
49
Atiq's two minor sons were found

प्रयागराज उमेश पाल मर्डर केस (umesh pal murder case) में आरोपी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने दो नाबालिक बेटों के बारे में जानकारी मांगी थी। शाइस्ता परवीन की इस अर्जी पर CJM कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसपर थाना प्रभारी धूमनगंज कोर्ट के समक्ष पेश हुए और अतीक के लापता नाबालिग बेटों के बारे रिपोर्ट दाखिल की। जिसमे बताया गया है कि राजरूपपुर थाना क्षेत्र में स्थित बाल सुधार गृह में दोनों नाबालिकों को रखा गया है। वहीं, माफिया अतीक अहमद के वकीलों ने बच्चों की सुपुर्दगी की मांग की है।

नाबालिकों की सपुर्दगी की मांग

धूमनगंज थाना प्रभारी द्वारा कोर्ट में दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि, “अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे गायब नहीं हुए हैं वे राजरूपपुर के बाल गृह में रखे गए हैं।” इस मामले अतीक के वकीलों द्वारा दोनों नाबालिकों की सुपर्दगी की मांग करने पर कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में अर्जी दाखिल करने को कहा है।

बाल संरक्षण गृह में दोनों नाबालिक

गौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी, 2023 को हुए उमेश पाल मर्डर केस (umesh pal murder case) में आरोपी अतीक माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर अपने दो नाबालिक बेटों को गायब करने का आरोप लगाया था। जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी। जिसमे उन्होंने कहा था कि उनके दो नाबालिग बेटे एजम अहमद और अबान अहमद किस बाल संरक्षण गृह में हैं, पुलिस इसका जवाब दे। अब जब इस बात से पर्दा उठ गया है। हत्याकांड के एक महीने बाद इस बात से पर्दा उठ गया है कि माफिया अतीक के दोनों नाबालिक बेटे प्रयागराज के राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में हैं।

सुरक्षा कारणों से मिलने पर पाबन्दी

पुलिस ने बताया कि अतीक के दोनों बेटे राजरूपपुर के बाल गृह में मौजूद हैं। जहां उनसे सुरक्षा कारणों की वजह से किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। बालगृह के अंदर पुलिस का पहरा रहता है। आगमी 27 मार्च को इस मामले अगली सुनवाई है।