प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में जेल से साजिश रचने वाले माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस टीम अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है। मंगलवार सुबह गुजरात साबरमती जेल पहुंची पुलिस टीम अतीक अहमद को लेकर दिन में प्रयागराज के लिए रवाना होने वाली है। पिछले दिनों पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था।
फरार है शूटर
24 फरवरी, 2023 को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवहा उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा भाई अशरफ को नामजद कराया गया था। इस हत्याकांड में अतीक के बेटे असद समेत पांच अन्य शूटर फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है।
उम्र कैद की सजा
गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को अतीक अहमद को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद अतीक को वापस अहमदाबाद साबरमती जेल में पहुंचा दिया गया था।
कोर्ट में होगी पेशी
इसके बाद प्रयागराज, धूमनगंज थाने की पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में अदालत से अतीक अहमद और अशरफ का बी वारंट हासिल किया था। जिसे जेल में दाखिल कराया गया। अब इन दोनों को उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) की पेशी के लिए बरेली और साबरमती जेल से लाया जाएगा। मंगलवार को पुलिस टीम गुजरात साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
साबरमती जेल से लाकर अतीक और अशरफ को कोर्ट में पेशकर पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर ले सकती है। साबरमती जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस की टीम में 35 पुलिसकर्मी शामिल हैं।