Umesh Pal Murder Case: दिल्ली से गिरफ्तार मददगारों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जायेगा प्रयागराज

0
52

प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस (Umesh pal murder case) में पुलिस प्रत्येक दिन कोई न कोई खुलासा कर रही है। इसी क्रम में पुलिस अब मुख्य शूटर असद के तीन मददगारों से पूछताछ करेगी। दिल्ली से गिरफ्तार इन तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर प्रयागराज लाया जाएगा। जिसके बाद इनसे मिली जानकारी से फरार चल रहे शूटरों का सुराग हासिल किया जाएगा।

15 दिन दिल्ली में रहे हत्यारे

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिद, जीशान व जावेद नाम के इन तीन युवकों को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है। फिलहाल इन्हें आर्म्स एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इनसे पूछताछ में यह पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद का बेटा असद और पांच लाख के ही एक अन्य इनामी शूटर गुलाम दिल्ली आकर उनसे मिले थे। जिन्हें उन्होंने दिल्ली के संगमविहार में शरण भी दिलाई थी। वहां करीब 15 दिनों तक छिपकर दोनों रहे भी थे।

सूत्रों का कहना है कि उमेशपाल हत्याकांड (Umesh pal murder case) की जांच में जुटी पुलिस अब इन तीनों से पूछताछ की तैयारी में है। इसके लिए जल्द ही प्रोडक्शन वारंट जारी कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। कोर्ट की अनुमति के बाद इन्हें प्रयागराज लाया जाएगा और फिर कोर्ट की अनुमति से इनसे पूछताछ की जाएगी।

दिल्ली में STF का डेरा

उधर खालिद, जीशान व जावेद की गिरफ्तारी व उनसे पूछताछ में हुए खुलासे के बाद एसटीएफ की एक टीम ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। एसटीएफ दिल्ली पुलिस की मदद से न सिर्फ फरार शूटर्स की बल्कि शाइस्ता परवीन की भी तलाश में जुटी है।

रिकॉर्ड में नेताओं के नाम

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal murder case) की जांच में जुटी पुलिस के रडार पर बसपा के तीन स्थानीय नेता भी हैं। दरअसल अतीक के नौकर राकेश उर्फ नाकेश की निशानदेही पर बरामद रजिस्टर में इन नेताओं से लाखों रुपयों के लेनदेन का रिकॉर्ड मिला है। ऐसे में पुलिस जल्द ही पूछताछ के लिए इन्हें बुला सकती है।

रुपयों का हुआ लेनदेन

पुलिस ने अतीक के नौकर राकेश समेत पांच लोगों को उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार किया था। 4 अप्रैल को अतीक के नौकर राकेश की निशानदेही पर चकिया स्थित खंडहर हो चुके मकान से एक काले रंग का बैग बरामद किया था। जिसमें एक रजिस्टर भी था। सूत्रों का कहना है कि इस रजिस्टर में बसपा के तीन स्थानीय नेताओं से रुपयों के लेनदेन का हिसाब लिखा हुआ है। जो पिछले साल दिसंबर और जनवरी 2023 में हुआ है। ऐसे में अब यह नेता भी पुलिस के रडार पर हैं। गौरतलब है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इसी दौरान BSP की सदस्यता ली थी। जिसके बाद से ही उसके मेयर पद का उम्मीदवार बनाए जाने की खबरे सामने आ रही थी।