Umesh Pal Murder Case: शूटर गुलाम के घर चला पीडीए का बुलडोजर

शूटर गुलाम का अवैध मकान और दुकान 335 वर्ग मीटर में बना हुआ है। अवैध मकान और दुकान को गिराने के लिए PDA के दो बुलडोजर लगे हुए हैं।

0
79

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में प्रयागराज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रहे शूटर गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammad) के घर पर बुलडोजर चल रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण यह कार्रवाई कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, शूटर गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammad) का अवैध मकान और दुकान 335 वर्ग मीटर में बना हुआ है। अवैध मकान और दुकान को गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) के दो बुलडोजर लगे हुए हैं। वही पुलिस बल भी तैनात है।

आपको बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद से फरार शूटर गुलाम मोहम्मद पर पांच लाख का इनाम है। गुलाम मोहम्मद भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष राहिल हसन का भाई है। इसका घर शिवकुटी थाना इलाके के तेलियरगंज में है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शूटर गुलाम की खोजबीन जारी है। बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) और उनके दो सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी को की गई थी।

वही इस हत्याकांड के बाद से पुलिस संग पीडीए ने माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।अबतक इस मामले में दोषी क़ई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।