उमेश पाल हत्याकांड: अतीक की बड़ी मुसीबत, पीडीए एक्शन मोड में

0
99

उमेश पाल हत्याकांड: प्रयागराज (Prayagraj) उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal murder case) के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण माफिया अतीक अहमद की संपत्तियों को लेकर कागजी घोड़े दौड़ा रहा है। पीडीए में बुधवार को दिनभर अतीक एंड कंपनी से संबंधित फाइलें खंगाली जाती रहीं। प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही के लिए 30 से अधिक लोगो को निशाने पर लिया गया है।

खंगाली गयी कुंडलिया

मिली जानकारी के मुताबिक पीडीए ने तेलियरगंज और खुल्दाबाद जोन समेत अनेक स्थानों पर तकरीबन 37 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जो अतीक की बेनामी संपत्तियों के चेहरे बने हुए हैं। अब इन लोगों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। बुधवार दफ्तर खुलते ही प्राधिकरण सचिव कार्यालय में नामी-बेनामी, वैध और अवैध संपत्तियों की कुंडली खंगाली जाती रही। पूरा महकमा दिनभर फाइलें तैयार करने में लगा रहा।

हो सकता है बुलडोजर रवाना

कागजी कार्यवाही पूरी होते ही पीडीए रडार पर आने वाले गुर्गों की संपत्तियों को गिराने के लिए बुलडोजर रवाना करेगा। पीडीए के जोनल सचिव अजीत कुमार ने बताया कि फाइलों पर काम चल रहा है। हम ठोस आधार मिलते ही कार्रवाई कर देंगे। एक भी अवैध-अनाधिकृत संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा।