प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में उत्तर प्रदेश सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। वही पुलिस ने धूमनगंज के कसारी मसारी इलाके से माफिया अतीक के तीन और करीबियों को उठाया है। अतीक के पकडे गए तीनो करीबियों के पास से रायफल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। इन सभी को पुलिस ने अज्ञात जगह रखा है। जहां पुलिस हत्याकांड में तीनों से उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में बरामद रायफल के इस्तेमाल होने की आशंका जताई है।
यूएस कोल्ट पिस्टल का इस्तमाल
मिली जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में एक बड़ी बात सामने आ रही है, बताया जा रहा कि उमेश पर हमला कोल्ट पिस्टल से हुआ है। गौरतलब है कि 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और उनके दो गनर पर ताबातोड़ फायरिंग की गयी थी। जिसमे माफिया अतीक के बेटे असद ने यूएस की कोल्ट पिस्टल से उमेश पर गोलियां बरसाई थीं। मंगलवार को अतीक के चकिया स्थित कार्यालय से पुलिस को यह पिस्टल और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली एक मैगजीन बरामद हुई है। अमेरिकन पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इस पिस्टल की कीमत करीब 4 लाख से ज्यादा है।
फॉरेंसिक जांच में मिले सबूत
उमेश पाल हत्याकांड मे मंगलवार को पुलिस की रेड मे कई नए चहरे सामने आये। जिसमे अतीक के दो नौकर भी थे। अतीक के मुंशी और ड्राइवर की निशानदेहि पर ही पुलिस को अतीक के दफ्तर से कैश और हथियार बरामद हुए है। फॉरेंसिक जांच में अमेरिकन कोल्ड पिस्टल की गोली और उमेश पाल की शरीर से मिलने वाली गोली का मिलान हो गया है।
क्रेटा कार का हुआ था इस्तेमाल
हत्याकांड में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार के मालिक से भी पुलिस लगातार पूछ्ताछ कर रही है। पुलिस ने कार मालिक रुकसार और नफीस बिरयानी को आमने सामने बैठाकर सवाल किए, परन्तु दोनों ने ही संतुष्ट जवाब नहीं दिए। दोनों ने ही अपने गोलमाल जवाबों से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बता दें कि पुलिस को दोनों के ही खिलाफ अहम सबूत मिले हैं। जिसके जरिये पुलिस जल्द ही इनके खिलाफ एक्शन ले सकती है। नफीस बिरयानी अतीक अहमद का बेहद करीबी है। उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल क्रेटा कार नफीस की ही है, जबकि, कागजातों में क्रेटा कार रुकसार के नाम पर दर्ज है।
लुकआउट नोटिस जारी
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने की आरोपी शाइस्ता परवीन के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी करने जा रही है। यदि ऐसा होता है तो वह भारत से बहार नहीं भाग पायेगी। इसके अलावा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अब्दुल कवी पर भी इनाम 50000 से ₹1 लाख करने का प्रस्ताव पुलिस ने शाशन को भेजा गया है।