उमेश पाल मर्डर केस: मुंबई में दबोचा गया अतीक का करीबी

0
34
Atiq Ahmed

प्रयागराज (Prayagraj): उमेश पाल हत्‍याकांड एसटीएफ और पुल‍िस के हाथ अभी तक खाली हैं। वहीं सीबीआई ने अतीक के करीबी को मुंंबई से ह‍िरासत में ल‍िया है।

सीबीआई द्वारा माफ‍िया अतीक के करीबी नसीम को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में एक नया मोड आता नजर आ रहा है। जहां रिपोर्ट्स की मने तो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों को नसीम ने पनाह दी थी। नसीम को सीडीआर के आधार पर सीबीआई ने पकड़ा है। नसीम को पकड़ कर मुंबई से प्रयागराज लाया जा रहा है।

नसीम के यहाँ रुकता परिवार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद वह लगातार अतीक अहमद के कई गुर्गों के संपर्क में था। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली थी, जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में रहने वाला नसीम मुंबई में माफिया अतीक के इशारे पर चलता था। बताया गया कि जब भी अतीक के परिवार के लोग मुंबई जाते तो नसीम के यहाँ पर ही रुका करते थे। नसीम को हिरासत में लेने के बाद से पूछताछ शुरू कर दी गई है। नसीम पर फरार शूटरों की मदद का भी आरोप है।

नेपाल में पन्हा देने वाला भी गिरफ्तार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद का एक और करीबी मुंबई से हिरासत में ले लिया गया है। इससे पहले 17 मार्च को यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल मर्डर केस में शूटरों को नेपाल में पनाह देने वाले व्यापारी कय्यूम अंसारी को हिरासत में लिया था। मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम की नेपाल में मदद करने वाला कय्यूम ही था।