उदयनिधि द्वारा विवादित बयान देने पर उद्धव ठाकरे हुए नाराज़

उद्धव ठाकरे काफी नाराज हैं और वह जल्द ही उदयनिधि स्टालिन के पिता और तमिलनाडु के सीएम से बातचीत करेंगे।

0
60

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने सनातन धर्म को लेकर जो विवादित बयान दिया, उसके बाद से सियासी गलियारों में हंगामा मच गया है। उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के बयान से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) काफी नाराज हैं और वह जल्द ही उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के पिता और तमिलनाडु के सीएम से बातचीत करेंगे। रविवार को मातोश्री में हुई बैठक में भी इस मामले पर उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं से चर्चा की थी।

उदयनिधि स्टालिन ने यह कहा था

उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने कहा था, ‘मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते हैं। हमें उन्हें खत्म करना है। सनातन भी ऐसा ही है। सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है।’ उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के इस बयान की पूरे देश में आलोचना हो रही है।

स्टालिन पर भड़काऊ और मानहानिकारक बयान देने का लगा आरोप

दरअसल, उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर विवादित बयान देना भारी पड़ रहा है। देश में दिल्ली से लेकर मुंबई तक उदय स्टालिन पर कानूनी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल की ओर से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दर्ज शिकायत में उनपर भड़काऊ और मानहानिकारक बयान देने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा हिंदू सेना ने भी उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त के सामने शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।

वही उदय स्टालिन चारो तरफ से विवादों से घिरे हुए अब भी अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए कहा है। ये बात मैं लगातार बोलूंगा। उन्होंने बीजेपी पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है।