U19 World Cup 2022: युगांडा को 326 से रौंदकर भारत की धमाकेदार जीत, पहुंचा क्वार्टर फाइनल में

0
193
India U19 World Cup 2022

भारतीय अंडर 19 टीम ने कैरेबियन धरती पर खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup) में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। अंगकृष रघुवंशी और राज बावा के तूफानी शतक के दम पर चार बार के चैंपियन भारत ने वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में युगांडा को 326 रनों से करारी मात दी । युगांडा के खिलाफ 326 रन की बड़ी जीत के साथ भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। भारतीय लड़कों ने ब्रायन लारा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें राज बावा ने नाबाद 162 और अंगकृष रघुवंशी ने 144 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में युगांडा की टीम महज 19.4 ओवर में 79 रन पर सिमट गई। निशांत संधू ने 19 रन देकर चार विकेट अपने खाते में जोड़े। राज को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है, जहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा।

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 85 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद अंग क्रिश रधुवंशी और राज बावा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम के बड़े स्कोर की नींव तैयार की। अंग क्रिश 120 गेंद पर 22 चौके और 4 छक्के की मदद से 144 रन बनाकर आउट हुए। राज ने पारी को जारी रखते हुए 108 गेंद पर 14 चौके और 8 छक्के लगाते हुए नाबाद 162 रन की पारी खेल टीम को 405 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

भारत से मिले विशाल स्कोर का पीछा करते हुए युगांडा की टीम पूरी तरह से अनुभवहीन नजर आई। कप्तान निशांत सिंधु ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और विरोधी टीम पर दबाब बढाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और महज 5 रन पर पहला फिर 12 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। 55 रन तक युगांडा की आधी टीम वापस लौट चुकी थी। टीम के 6 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए। पूरी टीम 19.4 ओवर में 79 रन पर सिमट गई।
ग्रुप बी में भारत ने अपने तीनों मैच जीतकर टाप स्थान हासिल की। पहला मैच टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रन से जीता था। दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 174 रन से पीटा और आखिरी लीग मुकाबल में युगांडा पर 326 रन की बड़ी जीत हासिल की।

ग्रुप ए के एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 148 रन का स्कोर बनाय और फिर बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत 35 ओवर में 107 रन का टारगेट मिला। बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 24.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए मेहफिजुल इस्लाम ने 69 गेंदों पर नाबाद 64 और इफ्तेखार हुसैन ने 37 रनों का योगदान दिया।