Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में एक ही समुदाय के कुछ लोगों के बीच झगडे की खबर सामने आयी है। धार्मिक स्थल के बगल की जमीन पर कब्जे के विरोध में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। जहाँ दोनों पक्षों से पत्रकार समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही एक दर्जन लोगो के जख्मी होने की भी खबर सामने आयी है। दरअसल, मजार के पास जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए हाल ही में अबरार, पप्पू आदि मोहल्ले वासियों की मांग पर नगर पालिका ने जेसीबी से नाला खुदवाया था।
इसी दौरान शरीफ, शाहिद आदि ने अपनी जमीन होने का किया दावा किया है। विचाराधीन विवादित स्थल का मामला न्यायालय तक पहुंच चूका है। वही घायल हुए लोगो का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अबरार व पप्पू पक्ष ने दूसरे पक्ष के शाहिद, शरीफ, बज्जू, अकील, आशिक, शकील आदि पर जबरन गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला हरदोई के थाना कोतवाली शहर के बावन रोड पर टिलिया वाली मजार के पास का है।