मेरठ में नायरा पेट्रोल पंप पर दो पल्सर, 12 कार्ड व कई चिप बरामद

0
163

UP: मेरठ (Meerut) के माधवपुरम में नायरा पेट्रोल पंप (Nayara Petrol Pump) पर सोमवार को सीओ ब्रह्मपुरी के सामने नायरा के इंजीनियर व् पूर्ति निरीक्षक ने सील लगे पेट्रोल पंप की मशीन से 12 कार्डो में लगी हुई कई चिप बरामद की, साथ ही दो पल्सर भी निकाली। पुलिस के अनुसार बरामद कार्डो में लगी चिप को फोरेंसिक जाँच के लिए भेजा जायेगा। जाँच के बाद ही आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जाएगी।

नायरा पेट्रोल पंप (Nayara Petrol Pump) पर घटतौली की शिकायते मिलने पर एस टी एफ मेरठ और आपूर्ति विभाग ने नवंबर 2022 को नायरा के चार पेट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर छापेमारी की थी, जिसमे मशीनों से छेड़छाड़ व् घटतौली का खुलासा हुआ। जिसके बाद ब्रह्मपुरी समेत चार अलग अलग थानों में मुक़दमे दर्ज कराये गए। पांच माह तक घटतौली में इस्तेमाल होने वाली चिप बंद थी। जिसके बाद सोमवार को सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह, आपूर्ति विभाग निरीक्षक दिनेश चंद्र, नायरा के इंजीनियर के साथ नायरा पेट्रोल पंप (Nayara Petrol Pump) पहुंचे और विडिओ रिकॉर्डिंग के साथ पेट्रोल पंप पर सील मशीन को खोला और 12 कार्डो में लगी चिप को निकला। पुलिस के अनुसार इन कार्डो को जाँच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।