देश में कोरोना (Corona) मरीज़ो की संख्या दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को बीते 24 घंटों में इंडिया में कोरोना से संक्रमित 1,249 नए मामले सामने आए हैं और दो मौतें भी हुई हैं। देश के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 7,927 हो गया है।
गुजरात और कर्नाटक से कोरोना (Corona) से दो मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है। वही 925 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके चलते ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,41,61,922 हो गई है। जहाँ भारत का रिकवरी रेट 98.79 पर्सेंट है।
इस बीच, रोज़ाना पॉजिटिविटी रेट क्रमश: 1.19 पर्सेंट है, जबकि साप्ताहिक रेट1.14 प्रतिशत रही है। वही कोरोना के साथ ही साथ दूसरी तरफ H3N2 वायरस से संक्रमण के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है। झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामलों की पुष्टि की गई है जो कि दिन – प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। जो की लोगो के बीच चिंता का कारण बना हुआ है।