देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में एक तरफ जहां सभी पार्टियां एक दूसरे को जोड़ने में जुटी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी से दो विधायकों को निष्कासित कर दिया है।
नवीन पटनायक ने इस बाबत प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजू जनता दल से दो विधायकों को निष्कासित किया जा रहा है। इसमें पहला नाम है सुधांशु शेकर परिदा जो कि रेमुना विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीं दूसरी नाम है सौम्य रंजन पटनायक जो कि खंडापाड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस बाबत नवीन पटनायक ने कहा कि शीघ्र ही मीडियकर्मियों के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
बता दें कि ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्ल्यू) ने बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता व विधायक सौम्य रंजन पटनायक के अखबार कार्यालय पर छापा मारा था। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया था। साथ ही इस छापेमारी में अलग-अलग टीमों ने कई दस्तावेजों को भी जब्त किया था।