Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बाँदा (Banda) जिले में अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को थाना चिल्ला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 10 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया गया है। अवैध गांजा अभियुक्त बिहार (Bihar) और उड़ीसा (Orissa) से लाकर बाँदा और आसपास के जनपदों में बिक्री करते थे।
पुलिस अधीक्षक बाँदा (Banda) श्री अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggarwal) के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान थाना चिल्ला पुलिस द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को थाना चिल्ला क्षेत्र के ग्राम दतरौली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 10 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा, परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व दो अदद् मोबाइल फोन बरामद हुआ है।