टीवी एक्टर विवेक दहिया (TV actor Vivek Dahiya) को असली पहचान टीवी शो ये है मोहब्बतें से मिली थी। इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था। अब खबर है कि अभिनेता जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
‘ये है मोहब्बतें’ में मिली लाइफ पार्टनर

छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता विवेक दहिया (TV actor Vivek Dahiya) को टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। साथ ही अपनी लव पार्टनर से भी मिलवाया। शो के दौरान ही दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। इस शो के बाद विवेक ‘कवच कली शक्तियों से’, ‘और कयामत की रात’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आए। अब उनकी लोकप्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है। खबर है कि विवेक जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
टीवी एक्टर विवेक दहिया (TV actor Vivek Dahiya) की अपनी स्टार वाइफ के साथ कई रील्स वायरल होती हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अभिनेता ने खुद खुलासा किया कि वह अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू की बेटी शैनन के साथ करेंगे।
शैनन भी करेंगी फिल्म से डेब्यू
विवेक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म का नाम ‘चल जिंदगी’ होगा। उनकी यह फिल्म रोड ट्रिप की कहानी पर आधारित होगी। अभिनेता ने बताया कि ‘चल जिंदगी’ चार ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमेगी जो एक-दूसरे से अनजान हैं लेकिन जब वे एक दिन मिलते हैं तो उनके बीच एक बंधन बन जाता है, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता। गौरतलब है कि विवेक दहिया बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में उनके कई सिनेमैटिक अवतार देखने को मिलेंगे। बता दें कि जहाँ चल जिंदगी विवेक दहिया की पहली फिल्म होगी। वहीं कुमार शानू की बेटी शैनन भी इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। हालांकि शैनन का ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ाव भी कोई नया नहीं है। एक गायक की बेटी होने के नाते, उन्होंने लॉस एंजिल्स में एक गायिका के रूप में अपना करियर स्थापित किया है।