हिट एंड रन मामलों में सजा बढ़ाने के सरकार के फैसले के विरोध में ट्रक चालक हड़ताल पर

पेट्रोल पंपो में लगी वाहनों की लंबी कतारें।

0
26

बांदा: हिट एंड रन मामलों (hit-and-run cases) में 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये जुर्माना किये जाने को लेकर सरकार के फैसले के खिलाफ ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए है, जिसकी वजह से परिवहन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है l बाँदा में पेट्रोल पम्पो में डीजल व पेट्रोल डलवाने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लग गई है l लोगो का मानना है ट्रक चालकों की हड़ताल से डीजल-पेट्रोल मिलने में समस्या पैदा होगी। इसलिये हम लोग अपने वाहनों की टंकी फूल कराने आये हैl पेट्रोल पम्प मालिको का कहना है कि यदि हड़ताल समाप्त नही हुई तो डीजल-पेट्रोल की कमी से हमारा भारी नुक्सान होगा l

बाँदा में ट्रक चालकों की हड़ताल से पेट्रोल पम्प में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है। लोग डीजल-पेट्रोल के लिए अपने वाहनों में ज्यादा से ज्यादा तेल डलवाने में लग गए हैंl ट्रक चालकों के हड़ताल से जनता में भय व्याप्त हो गया है। यदि हड़ताल समाप्त ना हुई तो हमे डीजल व पेट्रोल की प्राप्ति नही हो पाएगी, जिसको लेकर लोग वाहनों की टंकी फूल कराने में लग गए है l

वाहन स्वामियो का कहना है कि सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून (hit-and-run cases) बनाये जाने के बाद ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए हैं। हम लोग अपने वाहनों की पेट्रोल टंकी फूल करा रहे है कि यदि जल्द हड़ताल समाप्त नही हुई तो डीजल व पेट्रोल की बड़ी किल्लत होगीl वही पेट्रोल पंप कर्मियों का कहना है कि ट्रक चालको की हड़ताल के बाद से पेट्रोल पंप में लोग ज्यादा से ज्यादा तेल डलवा रहे है। यदि जल्द हड़ताल समाप्त नही हुई तो तेल की कमी हो जाएगी और लाखों-करोड़ो का नुकसान होगाl