हरदोई गल्ला मंडी के परेशान व्यापारी ने सीएम योगी से न्याय की लगाई गुहार

पीड़ित व्यापारी को अपनो ने ही जालसाजी का शिकार बनाया और करोड़पति से रोडपति बनाया।

0
36

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के शहर कोतवाली इलाके में गल्ला मंडी के परेशान व्यापारी सुनील कुमार गुप्ता ने सीएम योगी से गुहार लगायी। पीड़ित व्यापारी के अपने ही कुछ खास लोगों पर लगाया खुद को बर्बाद करने का आरोप। फर्जी दस्तावेजों के सहारे पीड़ित के भाई ने मिल में करोड़ों का गबन किया। फर्जी दस्तावेजों के सहारे पीड़ित के भाई ने करोड़ो का गबन कर भाई को करोड़पति से बनाया रोडपति सारी संपत्ति पर किया कब्जा। शिकायत के बावजूद भी नहीं मिला न्याय, जहाँ गुहार लेकर दर-दर भटक रहा पीड़ित व्यापारी व उसका परिवार। न्याय न मिलने के बाद पीड़ित व्यापारी ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग।

पूरा मामला हरदोई जनपद की कोतवाली शहर इलाके की नवीन गल्ला मंडी का है जहां फिल्मी अंदाज में सुनील कुमार गुप्ता नामक एक व्यापारी को उसके भाई व पार्टनर ने करोड़ पति से रोडपति बना दिया। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि व लम्बी बीमारी के दौरान इलाज कराने बाहर चला गया। सारा बिज़नेस उसके भाई भतीजे ने चलाया जिसमे 3 माह में करोड़ो के बिज़नेस हुआ और पूरे ही पैसे का गबन कर लोन की किस्त नहीं जमा की और बीमारी के दौरान ही भाई ने सारी संपत्ति को बेचकर पैसा हड़प लिया।

पीडित व्यापारी को करोड़पति से रोडपति बना डाला करोड़ों के गवन में बैंक कर्मचारी आयकर विभाग व सेल टैक्स विभाग शामिल। पीड़ित के भाई ने फार्म के बनवाए फर्जी दस्तावेज बैंक में खुलवाया अकाउंट लिया करोड़ो का लोन फर्जी दस्तावेजों पर पीड़ित के भाई ने पत्नी के नाम पर फर्जी दस्तावेजों पर लोन बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से स्वीकृत हुआ। पीड़ित व्यापारी सुनील कुमार गुप्ता ने जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की लेकिन फिर भी न्याय नहीं मिला, जिस कारण विवश होकर सीएम से पीड़ित ने गुहार लगाई व इच्छा मृत्यु की मांग की।