राजनीतिक क्षेत्रो से आये दिन कोईं न कोई खबर सामने आती रहती है। जहाँ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनावी हिंसा के मामले में घिरी तृणमूल कांग्रेस पार्टी (Trinamool Congress Party) पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के एक विधायक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। बांकुड़ा के सोनमुखी में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय भाजपा विधायक दिबाकर घरामी (Dibakar Gharami) पर हमला किया गया है।
आरोप है कि तृणमूल ने बीडीओ कार्यालय के सामने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंडल नेताओं की पिटाई भी की गई। इस घटना में एक बीजेपी समर्थक का सिर फट गया। वहीं, कई लोगों के सिर पर चोटें भी आई हैं। घटना के बाद आसपास के इलाके में भारी तनाव है। घायल विधायक दिबाकर घरामी (Dibakar Gharami) इलाज के लिए सोनामुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए। बाकी घायलों का भी इलाज किया गया।
भाजपा विधायक दिबाकर घरामी (Dibakar Gharami) ने बताया कि, आज वह नामांकन जमा करने के लिए पार्टी उम्मीदवारों के साथ सोनमुखी बीडीओ कार्यालय गए तभी तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोल दिया। सूत्रों के मुताबिक, बीडीओ कार्यालय में घुसने से ठीक पहले तृणमूल की भीड़ ने दिवाकर घरामी सहित बीजेपी उम्मीदवारों पर हमला कर दिया। उधर, बिष्णुपुर लोकसभा के जयपुर में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के विरोध में सांसद सौमित्र खान धरने पर बैठ गए।
वहीं, पश्चिम बंगाल के बर्दवान मे पंचायत चुनाव के लिए चल रही नामांकन पत्र दाखिले के दौरान बीजेपी, CPIM और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। तीनों पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से पुलिस के सामने एक-दूसरे के ऊपर ईंट पत्थर और जमकर लाठी डंडे बरसाए गए। बता दें कि, पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन दाखिले के दौरान बढ़ती हिंसा को देखते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीडीओ ऑफिस के बाहर पहले से ही धारा 144 लगा रखी है।