प्रयागराज में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर की कई सड़कों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण हो रहा है। वहीं अब दो सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की योजना है। दोनों सड़कों के विकास पर करीब 27 करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित है। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा टेंडर निकाला गया है। एजेंसियों के चयन के लिए 12 जनवरी को टेंडर खुलना है।
शहर के हेरिटेज विजन के मद्देनजर सरोजनी नायडू मार्ग और थार्नहिल रोड को इस तरह विकसित करने की तैयारी प्राधिकरण ने की है कि उसमें हर व्यवस्थाएं विश्व स्तरीय रहें। सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर से म्योर रोड स्थित हनुमान मंदिर चौराहा तक सरोजनी नायडू मार्ग के विकास पर करीब 17 करोड़ और अशोक नगर में इंदिरा गांधी चौराहा से ट्रैफिक पार्क चौराहा तक थार्नहिल रोड के विकास पर लगभग 9.7 करोड़ रुपये खर्च अनुमानित है।
इन सड़कों की डिजाइन और डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) सिंगापुर की कंपनी मैनार्ट सिंगापुर ने तैयार की है। विजन प्लान के तहत इस कंपनी का चयन कंसल्टेंट के रूप में प्राधिकरण ने किया है।
चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के अलावा वेंडिंग जोन, जॉगिंग एवं वाकिंग ट्रैक, दो और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग जोन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें, ई-वाहन चार्जिंग प्वाइंट, बैठने के लिए बेंच आदि सुविधाएं दोनों सड़कों पर होंगी। इन मार्गों पर स्थित सभी दफ्तरों के गेट के सामने वाहनों के आने-जाने के लिए बोलार्ट बनेंगे। वेंडिंग जोन में दुकानें लगाने के लिए कियास्क की व्यवस्था रहेगी। अवस्थापना सुविधाओं को टेंच लाइन में किया जाएगा, जिससे किसी तरह का व्यवधान होने पर रोड कटिंग की आवश्यकता न पड़े।