केरल (Kerala) से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, केरल (Kerala) के कन्नूर (Kannur) में ट्रेन की बोगी में आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई है। रेलवे पुलिस को आशंका है कि ट्रेन में आगजनी की इस घटना को साजिशन अंजाम दिया गया है। कन्नूर-आलपूझा एक्जीक्यूटिव ट्रेन में बुधवार और गुरुवार की रात तकरीबन 1 बजकर 20 मिनट पर एक बोगी में आग लग गई। उस समय ट्रेन कन्नूर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही प्रभावित बोगी को बाकियों से अलग कर दिया गया। दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की। इस घटना में ट्रेन की बोगी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना से जुड़ी एक CCTV फुटेज रेलवे पुलिस को मिली है। स्टेशन के पास ही मौजूद भारत पेट्रोलियम संस्था में लगे CCTV कैमरों में से एक में आगजनी की घटना से कुछ मिनट पहले एक संदिग्ध घटना कैद हुई है।
बीती रात 1:04 से 1:07 बजे के बीच एक शख्स ट्रेन की उस बोगी की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। CCTV फुटेज की तस्वीरें उतनी साफ नहीं है। जिससे संदिग्ध की पहचान की जा सके। शख्स के वहां पहुंचने के फौरन बाद बोगी में आग लग गई। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, बीते 2 अप्रैल को इसी ट्रेन की डी-1 बोगी में आग लग गयी थी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 9 गंभीर रूप से झुलस गए थे।