उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बड़ी खबर समाने आई है। बता दे कि, मथुरा के फरह थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे (Mathura Highway) पर दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई है। जहां लाश के ऊपर से पूरी रात वाहन गुजरते रहे, लेकिन ना ही पुलिस को इसकी खबर हुई और ना ही टोल स्टाफ को इसकी कोई खबर मिली। सुबह जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शरीर के बचे कुचे अंगों को इक्ट्ठा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की अब तक कोई पहचान नहीं हुई है।
यह मामला गुरुवार की रात की है। जहां हाईवे (Mathura Highway) पर गांव कुरकंदा के समीप धर्मवीर ट्रेनिंग सेंटर के सामने किसी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पूरी रात शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे। जिस कारण उसका शरीर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गौरतलब है कि, फरह पुलिस और टोल प्लाजा की गाड़ियां पूरी रात हाईवे पर पेट्रोलिंग का दावा करती हैं, लेकिन उन्हें यह शव दिखाई तक नहीं दिया। सुबह पांच बजे किसी ने पुलिस को फोन कर बताया एक आदमी हाईवे पर मृत पड़ा हुआ है। उसका शरीर कई हिस्सों में बिखरा पड़ा है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही हाईवे (Mathura Highway) स्थित होटलों पर जाकर मृत युवक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक के पास से ऐसा कोई सामान भी नहीं मिला है कि उसकी शिनाख्त में सहायता मिल सके। टोल टैक्स चौकी के दरोगा केशव दयाल ने बताया कि, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की जान पहचान की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब कोई खबर हाथ नहीं लगी है।