हरदोई में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

पुलिस ने सभी शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना मल्‍लावां कोतवाली के चुंगी नंबर क्षेत्र में घटी।

0
8

हरदोई में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मंगलवार देर रात छप्पर के बंगले के बाहर सो रहे लोगों पर एक बालू से भरा ट्रक पलट गया। घटना में बेटी-दामाद सहित दंपती की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना मल्‍लावां कोतवाली के चुंगी नंबर क्षेत्र में घटी।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में दंपती, उनकी चार बेटियां, दामाद और नातिन शामिल हैं। ट्रक के चालक और क्‍लीनर को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि एक बच्‍ची घायल भी हुई है। वही परिवार को ढाढस बंधाने पहुंचे जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी।