बरेली में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से दो भाईयो ने गवाई जान

नरायन कॉलेज के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार में फंसी बाइक करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई।

0
18

उत्तर प्रदेश के बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहाँ बरेली के हाफिजगंज इलाके में नरायन कॉलेज के समीप आज दोपहर में तेज़ रफ़्तार से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई कार पेड़ों को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गयी। जहाँ चला रही महिला घायल हो गयी।

बता दे कि भोजीपुरा क्षेत्र के गांव जनना लाडपुर निवासी योगेंद्र पुत्र वीरपाल और अमित यादव पुत्र ओमप्रकाश बाइक से नवाबगंज की तरफ से आ रहे थे। नरायन कॉलेज के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार में फंसी बाइक करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई।

वही बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में योगेंद्र और वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, कार की टक्कर से बाइक का एक पहिया निकल गया था, जो करीब 200 मीटर दूर पड़ा मिला। कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदी में पलट गई।

कार चला रही शिक्षिका अनामिका भी घायल हो गयी हैं। वह मेगा ड्रीम सिटी बरेली की रहने वाली हैं। परिजनों ने शिक्षिका को अस्पताल में एडमिट कराया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले योगेंद्र और अमित चचेरे भाई थे।