व्यापारी मीटिंग में अतिक्रमण का ठीकरा व्यापारियों पर

व्यापारी मीटिंग में अतिक्रमण का ठीकरा व्यापारियों पर

0
63

कौशाम्बी: डीएम के आदेशानुसार माह के प्रथम सोमवार को नगर पालिका भरवारी प्रशासन ने व्यापारियों (merchant) के साथ मीटिंग की जिसमें अतिक्रमण (encroachment) का ठीकरा व्यापारियों पर थोप दिया। जबकी नगर प्रशासन व पुलिस विभाग नगर में समुचित टैक्सी व ईरिक्शा स्टैण्ड की व्यवस्था नही करा पा रहा।

जिसके चलते नगर के चारों रोड पर खासकर फाटक के पास रोज जाम के कारण घण्टो लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। सबसे बड़ी समस्या नगर में ईरिक्शा ने बना दिया है। इनके चलते रेलवे में जाम के झाम में लोग परेशान होते है। वही व्यापारियों (merchant) के व्यापार में जाम की वहज से दिक्कत आती है।

हर बार की तरह इस बार भी कुछ बिन्दुओं पर अपनी बात नगर प्रशासन ने सुना दी। जैसे व्यापारी नाली से पीछे रहें, पालिथीन का प्रयोग न करें, जल व घर कर समय से जमा करें व नया निर्माण व पुराना निमार्ण करने से पहले नगर प्रशासन की इजाजत लें सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा हुई।

लेकिन नगर के व्यापारियों (merchant) व आम जनमानस की समस्या को दरकिनार कर दिया गया। आखिरकार कब भरवारी नगर जाम की समस्या से निजात पायेगा। जबकी हमारे सीएम जी ने ईरिक्शा को मेन रोड से हटाने की बात कही हैं।

देखना यह है किं नगर प्रशासन आखिरकार क्या व्यापारियों के हित के लिये आवश्यक कदम उठायेगा। यह फिर डीएम महोदय के हर माह के प्रथम सोमवार को सिर्फ कागजी मीटिंग ही बना देगा।