Kaushambi: अजमेर शरीफ से वापस पश्चिम बंगाल जा रही टूरिस्ट बस (tourist bus) सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लोहदा मोड़ के पास ट्रक से टकरा गई है। हादसे में कई लोग घायल हो गए है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुँच गई और घायलों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक 19 जनवरी को टूरिस्ट बस (tourist bus) में सवार 59 जायरीन अजमेर शरीफ से वापस अपने घर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह क़रीब साढ़े चार बजे सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लोहदा अझुवा के पास टूरिस्ट बस ड्राइवर आगे जा रहे ट्रक के पीछे भिड़ गया जिससे बस में चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर अझुवा चौकी पुलिस,पथरांवा चौकी पुलिस सैनी कोतवाल भुवनेश चौबे के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवम बचाव कार्य मे जुट गए। इस हादसे में रशीदा बेगम पत्नी इस्तखार, कमरून बेगम पत्नी मोहम्मद मेराज,रोशनी बेगम,शमीम का लड़का, ड्राइवर विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बस से निकालकर पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी सिराथू अस्पताल में भर्ती कराया है और बस में सवार शेष जायरीनों को पुलिस ने प्रयागराज होटल में ठहरने का प्रबंध कराया है।