पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने कांग्रेस और सपा को लेकर दिया बड़ा बयान

कहा- "दोनों का वोट बैंक एक ही है। इसलिए छीना झपटी का मामला चल रहा है।"

0
41

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय बलिया महोत्सव का शुभारंभ करने पहुँचे। पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार में होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) को मंत्री बनाए जाने की खबरों के सवाल पर कहा कि किसी को मंत्री बनाना है या नहीं यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। कुछ जगह खाली है, मुख्यमंत्री उस पर अपना निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री के निर्णय पर कोई  टिप्पणी नहीं की जा सकती। वही I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस पर जमकर निशान साधते हुए कहा कि अखिलेश हो या कांग्रेस, एनडीए 80 की 80 सीट जीतेंगी। परिस्थिति यह है कि कांग्रेस और सपा का वोट बैंक एक ही है।इसलिए छीना झपटी का मामला चल रहा है। जैसे कि आजम खान का विषय हो या अन्य का विषय हो। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा चल रहा है। जबकि हमारे यहां ऐसा कोई झगड़ा नहीं है। हम देश को विकास की तरफ लेकर जाना चाहते हैं और देश को विकसित देश बनाना चाहते हैं।