राणापुर (Ranapur) में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना आज से 43 वर्ष पूर्व 6 अप्रैल 1980 को की गई थी। स्थापना दिवस आज नगर पालिका परिषद द्वारा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री के निर्देश पर आज यह स्थापना दिवस हर बूथ पर मनाया जाएगा।
राणापुर (Ranapur) में भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा का झंडा लहराया गया। समस्त कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरों को बधाई दी और मिठाइयां बाटी गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष कीर्ति राठौड़, संचित कटारिया, राजू भाई, पंडित मुकेश जी, नागोरी एवं पार्षद गण राजू ठाकुर, मांगू गारी, नितिन राठौड़ आदि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम नगर पालिका प्रांगण में रखा गया, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया उपस्थित रही और दिलीप भाई नलवाया आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए गए ।