आजमगढ़ राजकीय पालिटेक्निक में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव का आज दूसरा दिन

0
80

Uttar Pradesh: आजमगढ़ महोत्सव (Azamgarh Mahotsav) 18 से 24 सितंबर तक कार्यक्रम के आज दूसरे दिन का शुभारम्भ विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक एवं राम सूरत राजभर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ के छात्रों द्वारा लोक गायन, राजकीय आईटीआई की छात्राओं द्वारा लोक गायन सहित अन्य माध्यमिक स्नातक एवं अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक गायन एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई। साथ ही ऑडिशन में चयनित कलाकार विरेन्द्र गुप्ता, खरपत्तू यादव साँवला, रोशनी गोंड द्वारा लोक गायन, स्टंट डांस ग्रुप तथा न्यू कला केंद्र समिति परिवार आजमगढ़ द्वारा ग्रुप डांस, उमेश कन्नौजिया द्वारा धोबिया लोक नृत्य एवं अन्य स्थानीय कलाकारो द्वारा लोक गायन व लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई।

इसके पश्चात् दैनिक लकी ड्रा कूपन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विनर को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही बॉलीवुड सिंगर तनु श्रीवास्तव द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति, विश्वास चौहान एवं रजत सूद द्वारा कॉमेडी नाइट्स का आयोजन किया गया। आजमगढ महोत्सव 2023 (Azamgarh Mahotsav) के क्रम मे आज हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ मे रंगोली प्रतियोगिता व कृषि विभाग का मिलेट्स (श्री अन्न) कार्यक्रम तथा अभिषेक पण्डित के सूत्रधार संस्थान द्वारा भूदू अहिर पर नाट्य की प्रस्तुति दी गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल कश्यप विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आज़ाद भगत सिंह तमाम अधिकारी मौजूद रहे।