भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मुकाबला आज

इस टी20 मुकाबले के बाद भारतीय टीम लम्बे समय तक टी20 मैच नहीं खेलेगी, क्योकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज है।

0
65

भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand) टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम (Narendra Modi International Stadium) में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है।

अभी दोनों टीम (India-New Zealand) सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। जो टीम जीतेगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा। बता दे कि, इससे पहले लखनऊ में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम ने बहुत मुश्किल से 100 रन के लक्ष्य को छूकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। अब ऐसे में दोनों टीम इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी।

इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम लम्बे समय तक टी20 मैच नहीं खेलेगी

लखनऊ में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने मोर्चा नहीं संभाला होता तो भारत का 100 रन के लक्ष्य तक पहुँचना मुश्किल होता। हालाँकि टीम इंडिया ने जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी कर ली थी। जहाँ आज दोनों टीम अहमदबाद के स्टेडियम में आखिरी मुकाबला खेलने के लिए फ़ील्ड में उतरने वाली है।

वही इस टी20 मुकाबले के बाद भारतीय टीम लम्बे समय तक टी20 मैच नहीं खेलेगी, क्योकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज है। साथ ही इस साल (2023) अक्तूबर में होने वाले वनडे विश्वकप (ODI World Cup) की तैयारियां भी परवान चढ़ेंगी। ऐसे में भारतीय युवा खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के इस प्रारूप में अपनी प्रतिभा दिखाने का यह सुनहरा अवसर होगा।

दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी

बात करे दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तो, भारतीय टीम में तूफानी बल्लेबाज़ शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह होंगे।

वहीं कीवी टीम में कप्तान मिशेल सैंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर है।