राणापुर: वार्ड नंबर 1 से शुरू हुई लाडली बहना योजना (Ladli Bahna) के फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज नगर के 4 ,5 ,6 वार्ड में भी शुरू हो गयी। नगर परिषद व नगर पालिका कर्मचारी द्वारा लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेजी से शुरू की गई है। इस प्रक्रिया में वार्ड की महिलाएं अपने डाक्यूमेंट्स लेकर केम्प पर पहुंची। वहां पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा लाडली बहना (Ladli Bahna) के फार्म भरे गये। जिसमें तीनों वार्ड की महिलाओं ने फार्म भरे और सभी महिलाओं ने अपने फॉर्म जमा किए।

नगर पालिका अध्यक्षा सुश्री दीपमाला नलवाया द्वारा यह योजना हर घर घर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि जो भी महिला इस दायरे में आती है, उन्हें इसका लाभ मिले। इस योजना को जमीनी स्तर पर उतारकर अथक प्रयास किया जाएगा। साथ ही वार्ड के पार्षद मांगीलाल जी गाहरी और सुरेश भाई पार्षद पति मौजूद रहे। जिन्होंने अपने वार्ड की महिलाओं के फॉर्म भर कर सबमिट किए। इस योजना में नगर परिषद की अध्यक्षा महोदय हर प्रकार का अथक प्रयास कर रही है ताकि इस योजना से नगर की कोई भी महिला दूर ना रहे।