तिंदवारी: रोड़वेज बस की टक्कर से मजदूर की मौत

कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार पर परदेश से आया था घर, कस्बे से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा

0
59

Tindwari: उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। चिल्ला थाना क्षेत्र के बंबिया गांव निवासी मजदूर लल्लू उम्र 36 पुत्र मातादीन कुशवाहा शुक्रवार तिंदवारी (Tindwari) स्थित बैंक गया था। कस्बे से घर का सामान सब्जी आदि लेकर दोपहर दो बजे बाइक से वापस घर लौट रहा था, तभी नेशनल हाईवे के पास एक पेट्रोल पंप के सामने फतेहपुर से कस्बे की ओर आ रही रोड़वेज बस की सामने से सीधी टक्कर हो गई। बाइक सहित मजदूर लल्लू रोडवेज बस के नीचे फंस कर करीब डेढ़ सौ मीटर दूर तक घसीटता चला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिर बुरी तरह छत विछत हो गया था। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लल्लू हेलमेट नहीं पहने था। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कौशल सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लल्लू पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। डेढ़ वर्ष पहले शादी हुई थी। 8 माह की एक बच्ची है।

बड़े भाई गौतम कुशवाहा ने बताया कि लल्लू हैदराबाद में एक कंपनी में मजदूरी करता था। कृष्ण जन्माष्टमी पर वह 4 सितंबर को घर आया था। रोडवेज बस के चालक और परिचालक मौके से भाग निकले। पुलिस ने बस को पेट्रोल पंप पर खड़ी करवाया। थाना प्रभारी कौशल सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।