भारत का पहला एप्पल स्टोर का Tim Cook ने किया श्रीगणेश

एपल का पहला रिलेटल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में ओपन हुआ है।

0
64
Apple Store

iPhone निर्माता कंपनी एपल ने 18 अप्रैल को भारत में अपना पहला एपल स्टोर खोला है। एपल का पहला स्टोर मुंबई में खुला है। एपल का पहला रिलेटल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में ओपन हुआ है। कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भी लॉन्चिंग के दौरान उपस्थित रहे हैं। वे एक दिन पहले ही भारत आ चुके थे। टिम कुक (Tim Cook) ने आज सुबह 11 बजे एपल स्टोर का श्रीगणेश किया। बता दें कि, अब तक कंपनी थर्ड पार्टी रिटेल स्टोर की मदद से आईफोन और अन्य एपल प्रोडक्ट की बिक्री करती रही है।

यात्रा के पहले दिन टीम कुक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचे

आईफोन मेकर एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने पहले एपल स्टोर की लॉन्चिंग किया। जहाँ इसकी उद्घाटन करने के लिए वो एक दिन पहले ही भारत आ चुके थे। अपनी यात्रा के पहले दिन वे मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचे। साथ ही उन्होंने मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड वड़ा पाव भी खाया। यह वड़ा पाव उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ खाया है। उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फोटो भी साझा किया है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘वड़ा पाव से बेहतर स्वागत मुंबई में नहीं हो सकता।

मुम्बई में पहला एपल स्टोर खुला है

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल का पहला एपल स्टोर खुला है। यह मुंबई का एक बहुत बड़ा कमर्शियल हब है और यहां काफी चहल-पहल रहती है। कंपनी ने इस स्टोर का नाम इसी से मिलता-जुलता ‘एपल BKC’ रखा है।

इस स्टोर को काफी शानदार और एनर्जी-एफिशिएंट डिजाइन में बनाया गया है। बता दे कि, टीम कुक गुरुवार (20 अप्रैल) को देश की राजधानी दिल्ली में दूसरे स्टोर के उद्घाटन में भी शामिल होंगे।