रिटायर्ड IAS से फिरौती मांगने के आरोप में तिहाड़ जेल का वार्डन गिरफ्तार

बार-बार धमकी मिलने के बाद जी एस मीणा ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

0
93
Tihar Jail

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के पूर्व वार्डन योगेश मीणा को 10 करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। आरोपी ने रिटायर्ड आईएएस जीएस मीणा को फोन कर रंगदारी मांगी ओर सात दिन के अंदर पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। फोन आने के बाद 6 फरवरी को जीएस मीणा ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार योगेश अपने साथी सचिन के साथ मिलकर जी एस मीणा और उनके परिवार को धमका रहा था। योगेश का साथी सचिन दिल्ली कॉपरेटिव ट्रिब्यूनल में मेंबर है।वहीं बार-बार धमकी मिलने के बाद जी एस मीणा ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इतना ही नहीं मीणा ने डीजी तिहाड़ को भी बीती 2 फरवरी को शिकायत की थी। इसके बाद योगेश को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से बर्खास्त कर दिया गया था।

फिर योगेश एस मीणा को धमकी देने लगा और फेसबुक पर लाइव आकर भी धमकाने लगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने योगेश को पकड़ लिया है और अब उसके 2 साथियों की तलाश में जुट गई है।