छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमे डीआरजी ( DRG) के तीन जवान शहीद हो गए। मृतकों में एएसआई (ASI) रामूराम नाग (Ramuram Nag), सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा (Kunjam Joga) और कांस्टेबल वंजम भीमा (Vanjam Bhima) शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास नक्सलियों और डीआरजी (DRG) जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसी मुठभेड़ में गोलीबारी लगने से तीन जवान शहीद हो गए। जिसमे दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।
डीआरजी जवानों और नसक्लियों के बीच हुई मुठभेड़
डीआरजी जवानों और नसक्लियों के बीच आज सुबह साढ़े आठ बजे से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि, डीआरजी के जवान दंतेवाड़ा और सुकमा से निकले थे। कुंदेड़ के पास नक्सलियों ने एम्बुस लगा रखा था। सुकमा के जगरगुंडा थाने से डीआरजी ( DRG) की टीम नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी।
इस अभियान के दौरान आज सुबह नौ बजे जगरगुंडा (Jagargunda) और कुंदेड़ (Kunded) के बीच पुलिस की टीम और माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुई। जिस कारण गोलिया चलने से तीन जवान शहीद हो गए। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने माओवादी हमले में तीन जवानों के शहीद हो जाने पर दुख व्यक्त किया और कहा कि, जवानो का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।