हमारे भारत देश में जहाँ ज्यादतर लोगों को रेलगाड़ी से सफर करना खूब रास आता है। फिर चाहे बुजर्ग हों या बच्चे कोई इस बात से अछूता नहीं है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हमारे देश में रोजाना लाखों लोग रेलगाड़ी से सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। रेलवे की सुविधा को हर क्षेत्र में पहुंचाने के लिए देश के कोने-कोने में रेलवे स्टेशन (railway station) बनाए गए हैं। इनमें एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जहां चारो तरफ से ट्रेन आती हैं। क्या आप जानते हैं इस रेलवे स्टेशन के बारे में जहां चारो ओर से ट्रेन गुज़रती हैं? आज हम आपको इस रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे। जहाँ पर चारो ओर से ट्रेन गुज़रती है।
भारत का ये अनोखा रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में स्थित है। ये रेलवे स्टेशन (railway station) नॉर्थ रेलवे मंडल में आता है। ये एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां चारों दिशाओं यानी ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ से ट्रेन आती हैं। ये एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां से आपको सब दिशाओं के लिए ट्रेन मिल जाएंगी। वैसे तो मथरा को कृष्ण की नगरी से जाना जाता है लेकिन यहां से आपको कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की ट्रेन भी मिल जाएंगी। इस अनोखे रेलवे स्टेशन से कुल 7 रूटों पर ट्रेन का संचालन होता है।
देश के सबस व्यस्त रेलवे स्टेशनों से एक उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन (railway station) पर 10 प्लेटफॉर्म हैं। इंडिया रेल इंफो के मुताबिक, यहां से रोजाना 197 ट्रेन गुजरती हैं। इनमें राजधानी, शताब्दी, जन शताब्दी, गरीब रथ, 114 सुपर फास्ट ट्रेनें, 57 मेल एक्सप्रेस, मेमू-डेमेमू ट्रेन, 6 संपर्क क्रांति आदि गुजरती हैं। इस रेलवे स्टेशन से आप देश के अधिकतर हिस्सों के लिए रेल पकड़ सकते हैं। यहां से आपको हर दिशा के लिए ट्रेन मिल जाएगी।