365 दिनों तक चलने वाला Jio का यह प्लान है बेहद कमाल!

सबसे किफायती प्लान्स की बात करें तो कंपनी ने कुछ ऐसे एनुअल प्लान पेश किए हैं जो डेटा समेत कई सारे बंडल बेनिफिट्स लेकर आते हैं। हम आपको ऐसे ही एक किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

0
29

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने सस्ते प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स के लिए भी जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में अपने कई प्लान अपडेट किए हैं।और इसके अलावा कई सारे मोबाइल प्लान नए भी जोड़े गए हैं। सबसे किफायती प्लान्स की बात करें तो कंपनी ने कुछ ऐसे एनुअल प्लान पेश किए हैं जो डेटा समेत कई सारे बंडल बेनिफिट्स लेकर आते हैं। हम आपको ऐसे ही एक किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

लम्बी वैलिडिटी, भरपूर डेली इंटरनेट

रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान पेश करती है जिसमें लम्बी वैलिडिटी, भरपूर डेली इंटरनेट के साथ कई एक्स्ट्रा बेनिफिट दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ 5G अनलिमिटिड डेटा भी दिया जाता है। कंपनी 2999 रुपये के प्लान में बेहतरीन बेनिफिट्स पेश करती है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में डेली बेसिस पर 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। यानी कि 365 दिनों का कुल डेटा बेनिफिट देखें तो यह 912.5GB डेटा होता है। बता दें कि यह एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग शामिल है। यानी अपने करीबियों से आप अनलिमिटिड बातें कर सकते हैं।

OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी फायदा

जियो प्रीपेड प्लान अपने साथ 100 फ्री SMS सुविधा भी लेकर आता है। यानी डेली बेसिस पर यूजर 100 SMS मुफ्त भेज सकता है। इसके अलावा यह प्लान कुछ कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी आपको देकर जाता है। इसमें JioTV, JioCinema, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। JioTV के माध्यम से आप प्लान की वैधता तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। फिल्में देखने के शौकीन यूजर्स JioCinema का आनंद भी इस प्लान के तहत ले सकते हैं।

एक खास बेनिफिट कंपनी प्लान के साथ आपको दे रही है। इसमें मिलने वाला JioCloud ऐप का एक्सेस आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज देता है। यानी कि फोन में स्पेस की समस्या हो तो इस ऐप के माध्यम से स्टोरेज को इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।