व्हाट्सएप का ये धांसू फीचर, मैसेज याद दिलाने में आएगा काम! जाने कैसे कर सकते है यूज़

इस फीचर से यूजर्स को काफी बड़ा फायदा होगा। सोशल मीडिया कंपनी के नए अपडेट के तहत अब यूजर्स एक चैट में कई सारे मैसेज को पिन कर सकेंगे। कंपनी ने अब 3 मैसैज को पिन करने की अनुमति दे दी है, मगर पहले ये सिर्फ एक मैसेज को पिन करने की अनुमति थी।

0
18

देश में अधिक संख्या में इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स को नियमित अंतराल पर नए-नए फीचर्स देता रहता है। ऐसे में व्हाट्सएप में एक बेहद ही कमाल का फीचर आया है। इस फीचर से यूजर्स को काफी बड़ा फायदा होगा। सोशल मीडिया कंपनी के नए अपडेट के तहत अब यूजर्स एक चैट में कई सारे मैसेज को पिन कर सकेंगे। कंपनी ने अब 3 मैसैज को पिन करने की अनुमति दे दी है, मगर पहले ये सिर्फ एक मैसेज को पिन करने की अनुमति थी।

व्हाट्सएप पिन फीचर की जानकारी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया था। मगर अब इसे लोगों के लिए जारी कर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस फीचर का फायदा एंड्रॉयड, आईओएस और वेब यूजर्स ले सकेंगे। इस फीचर में यूजर्स किसी खास मैसेज को पिन कर सकते हैं। मैसेज को पिन करने के बाद ये चैट में मौजूद सभी लोगों को नजर आएगा। ऐसा ही व्हाट्सएप ग्रुप में किसी मैसेज को पिन करने के बाद भी होगा, सभी लोगों को पिन किया गया मैसेज ग्रुप में सबसे ऊपर नजर आएगा।

व्हाट्सएप मैसेज कैसे करें पिन

  • सबसे पहले पिन करने वाले मैसेज को चैट में जाकर चुनें।
  • मैसेज पर टैप करने के बाद दाई तरफ दिए गए तीन डॉट में पिन को चुनें।
  • पिन करने के बाद यूजर्स से पूछा जाएगा कि इस मैसेज को कितने समय के लिए पिन करना है, 24 घंटे, 7 दिन या फिर 30 दिन।
  • इनमें से किसी एक विकल्प को चुनने के बाद सेलेक्ट किया गया मैसेज पिन हो जाएगा। वहीं, किसी मैसेज को अनपिन करने के लिए फिर से इसी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
  • व्हाट्सएप की चैट में अगर कोई 3 से अधिक मैसेज को हाइलाइट करना चाहता है तो स्टार विकल्प को चुन सकता है। मैसेज को स्टार करने की कोई सीमा नहीं है। ये फीचर आने वाले दिनों में सभी यूजर्स को मिल सकता है।