कुंडा सर्किल इलाके में रात्रि में चोरों का बरसा आतंक

पुलिस पर उठ रहें सवालिया निशान

0
9

कुंडा (Kunda) कोतवाली क्षेत्र के खेमीपुर में चोरों ने टाइनी शाखा, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान समेत लगभग 5 दुकानों से सटर का ताला तोड़कर किए हाथ साफ। सूत्रों के अनुसार टाइनी शाखा से चार चांदी की अगूंठी समेत लगभग 5 हजार रुपए नकद, वहीं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से लाखों का सामान गायब है।

चोरों ने कुंडा (Kunda) कोतवाली क्षेत्र के खेमीपुर इलाके में स्थित बबऊ सिंह मार्केट व जायसवाल मार्केट में लगभग 5 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात्रि लगभग 1 बजे से 2 बजे के बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

वहीं दूसरी तरफ इसी रात्रि में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे व्यक्ति की पल्सर बाइक यूपी 70 डीजेड 8567 को भी निशाना बनाया गया। बाइक सवार युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने पीछा करके रोका और फिर तमंचे के बल पर उसकी पल्सर बाइक छीन ली।

चोरी की इतनी घटनाों को देखते हुए पुलिस की रात्रि गशती टीम पर बड़ा सवालिया निशान उठ रहा है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।