हर कोई चाहता है कि उसका जीवन एक बेहतर ढंग से चले, यानि कि उसके जीवन में कोई भी उतार-चढ़ाव न आए। लेकिन ऐसा नहीं होता है, हर किसी की लाइफ में कभी न कभी कोई न कोई समस्या जरूर आती ही है, जिसका उसे सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से जीना चाहते हैं तो महात्मा बुद्ध के अनमोल वचन को एक बार जरूर पढ़ें। उनकी हर एक बात सफल इंसान बनने में सहायता करती है।
क्या सिखाते है गौतम बुद्ध
- गौतम बुद्ध कहते हैं कि अपने जीवन में दूसरों से लड़ाई लड़ने से अच्छा है तुम खुद पर जीत हासिल कर लों। इससे तुम्हें कभी कोई दिक्कत भी नहीं आएगी और हमेशा जीत तुम्हारी ही रहेगी।
- बुद्ध के अनुसार जीवन में तीन चीजें कभी भी आप छुपाकर नहीं रख सकते हैं। वे हैं सूर्य,चंद्रमा और सत्य।
- कभी भी आप बुराई से बुराई को खत्म नहीं कर सकते हैं। इसे खत्म करने के लिए आपको प्रेम का सहारा लेना पड़ता है।
- प्रेम एक ऐसी चीज़ है, जिसे अपनाकर व्यक्ति हर किसी को अपना बना सकता है।
- सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति दो ही गलतियां कर सकता है या तो पूरा रास्ता चलेगा या फिर वह चलना ही नहीं शुरू करेगा।
- बुद्ध कहते हैं कि भविष्य के बारे में सपने देखकर अभी से मत उलझों और भूतकाल के समय को याद करके पछताने से अच्छा है आप अपने वर्तमान में रहो और यही खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका है।
- जिस तरह से एक जलता हुआ दिया हजारों लोगों को रौशनी देता है वैसे ही खुशियां बाटने से आपस में प्यार बढ़ता है।